मनोरंजन जगत में इस हफ्ते कई बड़ी घोषणाएं और टीवी सीरियल्स में नए मोड़ देखने को मिले. अभिनेता कपिल शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की घोषणा की है, जिसमें उनके साथ आयशा खान, पारुल गुलाटी और त्रिधा चौधरी मुख्य भूमिकाओं में होंगी. वहीं, रश्मि देसाई और शिव ठाकरे एक नए म्यूजिक वीडियो 'कान्हा कृष्णा मुरारी' में एक निःसंतान दंपति के रूप में नजर आ रहे हैं. टीवी की दुनिया में, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में घूमर की रस्म के दौरान अरमान, अभिरा के लिए पुरानी सोच पर सवाल उठाते हैं. 'अनुपमा' में, अनुपमा अपनी पोतियों परी और ईशानी के साथ मुंबई के चॉल में एक नई शुरुआत करती है. कलर्स टीवी के शो 'मंगल लक्ष्मी' में लक्ष्मी की जान खतरे में है, जबकि 'वसुधा' में सच सामने आने के बाद चंद्रिका, देव और वसुधा को घर से निकाल देती है. दंगल टीवी के शोज 'झल्ली' और 'पति ब्रह्मचारी' में भी कहानी दिलचस्प मोड़ ले रही है. देखें सास बहू और बेटियां.