मनोरंजन जगत में आज कई बड़ी खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. टीवी के लोकप्रिय कपल जय भानुशाली और माही विज ने 4 जनवरी को अपने अलगाव की घोषणा कर दी है, उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों की को-पेरेंटिंग करेंगे. वहीं, दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने दिल्ली में अपनी 550वीं फिल्म 'खोसला का घोसला 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. टीवी धारावाहिकों की दुनिया में, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान ने पोद्दार परिवार की विरासत और गहने वापस पाने के लिए एक महत्वपूर्ण केस जीत लिया है, जिसमें अभिरा ने उनका पूरा साथ दिया. 'मंगल लक्ष्मी' में कुसुम ने खुदकुशी का नाटक किया, तो 'अनुपमा' में एक नई साजिश देखने को मिली. 'श्रीमती शुक्ला' के अभिनेता कपिल आर्य ने अपने किरदार रवि शुक्ला, निजी जिंदगी और फिटनेस रूटीन पर बात की. इसके अलावा, अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने हर साल की तरह माता की चौकी का आयोजन किया और 2026 के शानदार होने की कामना की.