टीवी सीरियलों की दुनिया में आज कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिले. कलर्स टीवी के सीरियल 'मंगल लक्ष्मी' में आदित के साथ एक जानलेवा हादसा हुआ, जिसमें वह छत से गिर गया और इसका आरोप कपिल पर लगा है, जिससे मंगल और कुसुम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं, लक्ष्मी के घर के बाहर एक महिला ने कार्तिक पर गंभीर आरोप लगाए. दंगल टीवी के 'मन्नती सुन्दर' में राध्या की मुँह दिखाई की रस्म में निहारिका की जगह राध्या को देखकर दादी माँ हैरान रह गईं. 'उड़ने की आशा' में आजी ने रेणुका और सायली को एक-दूसरे से बांध दिया. 'मनपसंद की शादी' के अभिषेक यानी अक्षुण महाजन ने अपने करियर के सफर के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने यशराज फिल्म्स में 'शमशेरा' और 'टाइगर थ्री' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने का अनुभव साझा किया. सीरियल 'मन्नत' में ऐश्वर्या का खौफनाक चेहरा सामने आया जब उसने अनिरुद्ध को मारने की कोशिश की. 'जागृति' में आकाश की वापसी ने घरवालों को धमकी दी है. 'पति ब्रह्मचारी' में ईशा ने सूरज को सुधारने के लिए टपोरी का रूप लिया है. वहीं, 'झनक' का एक्सीडेंट हो गया है. इसके अलावा, आज 24 अगस्त से 'बिग बॉस सीजन 19' का आगाज हो गया है और 'नागिन सीजन 7' की नई नागिन का भी खुलासा होगा.