आज 'सास, बहू और बेटियां' में टीवी सीरियल्स की दुनिया के बड़े ड्रामे देखने को मिले. 'मंगल लक्ष्मी' में नील ने अपनी बहन इशान को नीचा दिखाया और मंगल पर गुस्सा निकाला, वहीं 'एक चुटकी सिंदूर' में अविराज काजल पर ज़ुल्म ढा रहा है. 'कहानी पहले प्यार की' में संजू और मयूरा की शादी की बात पक्की हुई, जिससे नेहा का दिल टूट गया. 'झल्ली' में निर्भय ने अमृत के बच्चा पाने के तरीकों पर सवाल उठाए, जिससे उनके रिश्ते में दरार आई. 'जागृति' में सूरज अपनी याददाश्त खो चुका है, जबकि 'पति ब्रह्मचारी' में बिंदिया की साजिश से ईशा और सूरज के रिश्ते में तनाव बढ़ा. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा और अरमान के एक फेक एआई वीडियो को लेकर घर में बड़ा तमाशा खड़ा हो गया, वहीं 'अनुपमा' में माही की मेहंदी में जमकर ड्रामा हुआ. 'मन्नत' सीरियल में विशाखा का सच सबके सामने आया. इस बीच, 'सास, बहू और बेटियां' की टीम ने बाल कलाकार सांची, जो 'बिंदी' का किरदार निभा रही हैं, के साथ एक पूरा दिन बिताया और उनकी रियल लाइफ व शूटिंग की दुनिया को करीब से देखा. साथ ही, 'कॉकटेल 2' और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'मैं तेरा तू मेरी' से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स भी प्रस्तुत किए गए.