टीवी जगत में ड्रामा और मनोरंजन का सिलसिला जारी है. 'मंगल लक्ष्मी' सीरियल में सौम्या के लालच ने मंगल के परिवार को सड़क पर ला दिया है, जिससे उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मुंबई में IWM Buzz सेलिब्रिटी बैश पार्टी में 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना समेत कई टीवी सितारों ने नए साल 2026 का स्वागत किया. 'सास बहू और बेटियां' बुलेटिन में कई और अपडेट्स भी सामने आए. 'मन्नत' सीरियल में 7 साल बाद मन्नत और विक्रांत का आमना-सामना हुआ, जबकि 'पति ब्रह्मचारी' में आरव ने पेट्रोल छिड़ककर अपने प्यार का इम्तिहान दिया. बॉलीवुड में, सलमान खान धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस' की स्क्रीनिंग पर भावुक हो गए, तो वहीं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण न्यूयॉर्क में नए साल का जश्न मना रहे हैं.