मनोरंजन जगत में आज कई बड़े अपडेट्स देखने को मिले. स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक 'अनुपमा' में, अनुपमा के विरोध के बावजूद पाखी अपने कॉलेज मित्र दिवाकर से शादी करने का फैसला कर चुकी है, जिसकी असलियत राही ने उजागर कर दी है. वहीं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अनीता की मौत के बाद अभीरा पर वानी की जिम्मेदारी आ गई है. कलर्स टीवी के शो 'मंगल लक्ष्मी' में आदित्य और मंगल, सौम्या से प्रॉपर्टी वापस लेने की योजना बना रहे हैं, जबकि जिया ने लक्ष्मी पर जानलेवा हमला किया है. दंगल टीवी के शो 'पति ब्रह्मचारी' ने 200 एपिसोड पूरे कर लिए हैं, जिसका जश्न सेट पर मनाया गया. छोटे पर्दे से इतर, 'बिग बॉस 19' के प्रतियोगियों के लिए दुबई में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया. देखें मनोरंजन जगत के अपडेट.