स्टार परिवार अवार्ड्स 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जहाँ स्टार प्लस के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर कई पुराने और नए टीवी सितारे एक साथ मंच पर प्रदर्शन करेंगे. 'कसौटी जिंदगी की' से प्रेरणा और मिस्टर बजाज का किरदार निभाने वाले श्वेता तिवारी और रोनित रॉय 2008 के बाद एक बार फिर साथ आ रहे हैं. 'साथ निभाना साथिया' की कोकिला और गोपी, यानी रूपल पटेल और जिया मानिक, घूमर डांस के साथ अपनी पुरानी यादें ताजा करेंगी. उर्वशी ढोलकिया भी कोमोलिका के रूप में वापसी कर रही हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के अंगद और वृंदा, और 'अनुपमा' से राही भी अपनी प्रस्तुति देंगे. मनोरंजन जगत की अन्य खबरों में, गुड न्यूज़ टुडे के शो 'सास बहू और बेटियां' में नवरात्रि और दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिली. 'गाथा शिव परिवार की गणेश कार्तिकेय' सीरियल के कलाकार मोहित मलिक, श्रेणु पारिख, तुषार और शुभान ने 6 अक्टूबर को आने वाले अपने शो के लिए तमिलनाडु के प्रसिद्ध मुरुगन मंदिर में भगवान कार्तिकेय का आशीर्वाद लिया. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दादीसा ने सुंदर को बेनकाब करने के लिए भूत का ड्रामा रचा. 'अनुपमा' में अनुपमा अपनी गर्ल गैंग के साथ वेकेशन पर मस्ती करती नज़र आईं. 'सरू' में कुंडली न मिलने से दादी जी परेशान दिखीं, 'मन्नत' में विक्रांत के नीतू का असली बेटा न होने का राज़ खुला. 'जाने अनजाने में' राघव ने रीत से बदला लेने का फैसला किया, और 'वसुधा' में करिश्मा की एंट्री से देव और वसुधा की जिंदगी में तूफान की आशंका है. 'छल्ली' में दादी को वारिस चाहिए, जिससे अमृत की जान खतरे में है.