आज के मनोरंजन जगत में कई धारावाहिकों में बड़े मोड़ देखने को मिले. सीरियल मन्नत में विक्रांत और मन्नत शादी की तैयारी कर रहे हैं, जबकि रूही का किडनैप हो गया है और नाहर व राधा उसकी तलाश में हैं. दंगल टीवी के सीरियल झल्ली में अमृत को नूर का रहस्य पता चला, वहीं निर्वैर ने अमृत को प्रेग्नेंसी अबॉर्ट करने की सलाह दी. सोनी सब के धारावाहिकों 'इतनी सी खुशी' और 'पुष्पा इम्पॉसिबल' का नवरात्रि महासंगम हुआ, जहाँ सुम्बुल और पुष्पा ने गरबा किया. मुंबई में महाराजा भोग की ओपनिंग में देवोलीना भट्टाचार्जी सहित कई सितारे पहुंचे. इंडियन आइडल के नए सीज़न को उदित नारायण होस्ट करेंगे. दिलजीत दोसांझ को 'अमर सिंह चमकिला' के लिए इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2025 में नॉमिनेट किया गया है. सास, बहू और बेटियां में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दादीसा का मेकओवर और मैनेजर का पर्दाफाश हुआ. सीरियल सरू में सरू और वेद की सगाई हुई, जबकि मंगल लक्ष्मी में मंगल की जान अदित ने बचाई. लक्ष्मी ने फेक जिया के खुलासे में मदद की.