टीवी जगत में लोहड़ी और मकर संक्रांति के त्योहारों की धूम है. कलर्स टीवी के सीरियल 'मन्नत' के सेट पर लोहड़ी का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें अभिनेत्री स्वाति आनंद ने दर्शकों को सेट की रौनक दिखाई. शो की कहानी में मन्नत और विक्रांत के बीच की दूरियां कम होती दिख रही हैं, जिससे याशिका की चिंता बढ़ गई है. वहीं, स्टार प्लस के धारावाहिक 'अनुपमा' में मकर संक्रांति के अवसर पर शाह और कोठारी परिवार के बीच पतंगबाजी का मुकाबला देखने को मिला, जहां अनुपमा ने रिश्तों की खातिर जानबूझकर हार मान ली. इसके अलावा, अभिनेत्री नीतू वधवा ने अपने पारंपरिक पंजाबी लुक में लोहड़ी मनाई और अपने अनोखे मेकअप हैक्स भी साझा किए. टीवी बुलेटिन में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'मंगल लक्ष्मी' और 'सहर' जैसे कई अन्य धारावाहिकों के दिलचस्प अपडेट्स भी शामिल हैं, जो दर्शकों के लिए मनोरंजन का पूरा पैकेज पेश कर रहे हैं.