'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अभीरा के बीच रोमांटिक पलों के साथ डांस प्रतियोगिता का रोमांच दिखाया गया है. वहीं, 'रंगबाज़ी दिलों की' में पुष्पा द्वारा घर के बंटवारे से शिवांगी परेशान है, जबकि अभिनेत्री मनिका ढांडा ने अपने शूटिंग रूटीन और 'नो-मेकअप' लुक की जानकारी साझा की है. 'अनुपमा' में अनुपमा द्वारा पूर्वी छाया चोल को बचाने का संघर्ष जारी है. 'मन्नत' में परिवार के मुंबई जाने और 'मनसुंदर' में रूही की शादी के फैसले जैसे महत्वपूर्ण मोड़ आए हैं. रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, अर्जुन बिजलानी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की वापसी हुई है. इसके अतिरिक्त, भारती सिंह के बेटे के नामकरण, 'धमाल 4' की नई रिलीज डेट और कृष्णा अभिषेक की होस्टिंग से जुड़ी खबरें भी शामिल हैं.