कलर्स के सीरियल मंगल लक्ष्मी में मंगल की शादी को लेकर घर में कहासुनी हो रही है. मंगल की मां कपिल की तारीफ करती हैं, जिससे अदित और शांति के बीच बहस शुरू हो जाती है. मंगल को शक है कि मोनिषा का कनेक्शन कपिल से है. वहीं, परिणीति में आदित्य और प्रीत का रिश्ता टूट गया है क्योंकि आदित्य ने निशा से सगाई कर ली है. निशा आदित्य से जल्द शादी करना चाहती है और उसकी मां नीती इसमें मदद कर रही है. वागले की दुनिया में एक परिवार ने अपनी बेटी को ज्वेलरी का पीस कहे जाने पर विरोध जताया. जयपुर में फिल्म 'अंदाज़ 2' की टीम का शाही स्वागत हुआ, जहां कलाकारों ने राजस्थानी थाली का स्वाद लिया. मौशमी चटर्जी ने अपने करियर और निजी जीवन पर बात की. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में वृंदा ने अपनी मां के खिलाफ बगावत की. 'छनक' में छनक जिंदगी और मौत से जूझ रही है. 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' में युवी और कथा के रिश्ते में नोकझोक दिखी. 'उड़ने की आशा' में सचिन और सायली की गलतफहमियां दूर हुईं. लक्ष्मी का सफर में कोर्ट में लक्ष्मी की लाश आने से कहानी में नया मोड़ आया. जिया ने अपनी मौत का झूठा नाटक किया था और प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी. डॉक्टर ने अदालत में जिया का सच बताया. कार्तिक बेगुनाह साबित हुए. मनसुंदर में रोली की गोद भराई की रस्म हुई, लेकिन उसने खुलासा किया कि वह प्रेग्नेंट नहीं है. अनुपमा में अंश और प्रार्थना की शादी की तैयारियां शुरू हुईं. रानी मुखर्जी ने मिसेस चटर्जी वर्सस नॉर्वे के लिए नेशनल अवार्ड मिलने के बाद अपने मिसकैरेज का अनुभव साझा किया.