स्टार प्लस का फेमस सीरियल 'पंड्या स्टोर' ग्रहिणियो में काफी चर्चित है. कई हाउसवाइफ इस सीरियल को अपने जिंदगी से कंपेयर भी करती हैं. इस सीरियल में आएं दिन ट्विस्ट आते रहते हैं. 'पंड्या स्टोर' में अब एक नया तमाशा शुरू होने वाला है.