स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आज के एपिसोड में सभी को पता लग जाएगा कि आखिर किस वजह से अनुज इतने दिन तक वह अनुपमा से दूर क्यों रहा. इतना ही इतने दिनों तक माया के साथ क्यों रहा. आखिर क्या वजह थी कि वह अनुपमा के पास होकर भी उससे दूर था और माया ने अनुज पर हक जमा रखा था.