सीरियल ने 17 साल पूरे कर लिए हैं और यह लगातार चार हफ्तों से नंबर 1 की पायदान पर बना हुआ है. सीरियल के निर्माता ने बताया कि 'भगवान की बहुत बड़ी कृपा है की 17 साल कंप्लीट हुआ है.' दर्शक आज भी दया भाभी की वापसी का सवाल पूछते हैं.