मनोरंजन जगत में हलचल का दिन रहा, जहां एक ओर कलर्स टीवी पर नए शो 'सहर होने को है' का भव्य लॉन्च हुआ, तो वहीं दंगल टीवी का शो 'झल्ली' बंद होने की खबर से कलाकार सदमे में हैं. 'सहर होने को है' के साथ अभिनेता पार्थ समथान पांच साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं; शो में वे माहिद का किरदार निभाएंगे, जबकि माही विज और ऋषिता कोठारी भी अहम भूमिकाओं में हैं. दूसरी तरफ, 'झल्ली' के ऑफ-एयर होने की पुष्टि के बाद इसकी स्टारकास्ट अपसेट है. अन्य टीवी अपडेट्स में, 'मन्नत' में विक्रांत ने केस वापसी के बदले 50% प्रॉपर्टी की शर्त रखी है. 'अनुपमा' में पुरानी दोस्त की एंट्री और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पारिवारिक तनाव ने कहानी में नया मोड़ ला दिया है. वहीं, बिग बॉस में हिंसा के चलते होस्ट ने सख्त कदम उठाए हैं. बॉलीवुड में, मुंबई में फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का प्रीमियर हुआ, जिसमें विजय वर्मा और फातिमा सना शेख समेत कई सितारे शामिल हुए.