गुड न्यूज टुडे के विशेष बुलेटिन में टीवी सीरियल्स के प्रमुख अपडेट्स और मनोरंजन जगत की खबरें शामिल हैं. 'मंगल लक्ष्मी' में मंगल ने सौम्या की सच्चाई उजागर की, जिसके बाद आदित्य ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. 'मन्नत' में विक्रांत और मन्नत का भावुक मिलन दिखाया गया, जबकि 'मन सुंदर' में नाहर ने रूही को आग से बचाया. 'वसुधा' फेम अभिनेत्री मीनल बाल ने अपने फिटनेस सफर पर चर्चा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने 120 किलो वजन कम कर खुद को फिट किया. इसके अतिरिक्त 'रंगबाजी दिलों की' में रणबीर-शिवांगी की रोमांटिक डेट और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में गौतम वीरानी के अदालती मामले ने कहानी में नया मोड़ लाया है.