स्टार प्लस (Star Plus) के शो अनुपमा (Anupama) में एक नया मोड़ सामने आने वाला है. दरअसल अनुपमा के सामने आध्या (Aadhya) सामने आ चुकी है. अब कहानी किस मोड़ मुड़ेगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा. असल में यह सारा प्लान आध्या का होता है कि अनुपमा से उसकी मुलाकात हो जाए. जब अनुपमा उसके घर खाना लेकर जाती है तो आध्या घुंघरू पहन कर नाच (Dance) रही होती है, ताकि उसकी ताल से अनुपमा उसको पहचान सके. जानिए आगे होगा अनुपमा में, हमारे इस खास शो सास, बहू और बेटियां में.