टीवी जगत में कई बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अंशुमन को हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई है, जिससे अबीरा टूट गई है. अबीरा और मायरा को एक साथ रखने के लिए अरमान ने गीतांजलि से शादी कर ली है, जिससे अबीरा को गहरा सदमा लगा है. वहीं, ज़ी टीवी के सीरियल जागृति में कालीकांत ने अपने जुड़वा भाई शशिकांत का मर्डर कर उसकी पहचान ले ली है और सूरज और जागृति इस सच्चाई से अनजान हैं. स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में अंश और प्रार्थना की शादी हुई है, जहाँ प्रार्थना की अनोखी विदाई हुई. दूसरी तरफ, बिग बॉस 19 का मंच 'घरवालों की सरकार' थीम के साथ सज चुका है, जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इस बार अशनूर कौर, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, जीशान कादरी, बशीर अली, आवेश दरबार और नतालिया जानो जैक समेत 17 कंटेस्टेंट घर में कैद होंगे और माइक टायसन की वाइल्ड कार्ड एंट्री की भी संभावना है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 17 साल बाद एक नए मारवाड़ी बिंजोला परिवार की एंट्री हुई है. सीरियल वसुधा में अविनाश का किरदार निभाने वाले इशांक सलूजा ने योगा और मेडिटेशन को अपना फिटनेस सीक्रेट बताया.