इस साल करवा चौथ का पर्व 10 अक्टूबर, शुक्रवार को मनाया जाएगा. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 200 साल बाद सिद्ध योग और शिववास योग जैसे अत्यंत शुभ संयोग बन रहे हैं. सिद्ध योग 9 अक्टूबर को सुबह 9:32 बजे से 10 अक्टूबर को शाम 5:41 बजे तक रहेगा, जबकि शिववास योग सूर्योदय से शाम 7:38 बजे तक प्रभावी रहेगा. इन योगों में की गई पूजा से वैवाहिक जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य बढ़ता है. चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर को रात 10:54 बजे से शुरू होकर 10 अक्टूबर को शाम 7:38 बजे तक रहेगी.