अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. जम्मू कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा बल यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जुटे हुए हैं, जिसमें बेस कैंप से पवित्र गुफा तक अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने का काम 'प्रोजेक्ट संजय 2025' के तहत किया जा रहा है और घोड़ों-खच्चरों के स्वास्थ्य व रजिस्ट्रेशन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.