प्रयागराज में संगम तट पर लगे माघ मेले की रौनक महाकुंभ जैसी नजर आ रही है। पौष पूर्णिमा के स्नान के बाद से ही लाखों श्रद्धालु और हजारों संत-सन्यासी यहां पहुंच रहे हैं। इस मेले में देश के कोने-कोने से आए कुछ अनोखे साधु-संत और हठ योगी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इनमें 'फटीचर बाबा', अपनी जटाओं में जौ उगाने वाले 'हरियाली बाबा', एक मैकेनिकल 'इंजीनियर बाबा' और केसरिया हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाने वाले 'स्कूटी बाबा' की खूब चर्चा हो रही है.