आज हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान सेना की, जिसमें विद्रोह की चिंगारी भड़क उठी है और खुद आर्मी चीफ मुनीर के खिलाफ बगावत के संकेत है. बलूचिस्तान में लगातार पिट रही पाकिस्तान आर्मी, इस वक्त हताश है. कभी उसका दबदबा हुआ करता था पर अब उसके वजूद पर संकट के बादल हैं. ऐसे में आर्मी चीफ मुनीर को कई जूनियर अफसरों ने चेतावनी भरी चिट्ठी लिखकर पद छोड़ने को कहा है.