बाप्पा की 10 दिन की पूजा के बाद शनिवार को होने वाली विदाई पर बात की। भक्तों के लिए यह लम्हा बेहद भावुक है, आँखें छलक रही हैं और मन उदास है। मुंबई और महाराष्ट्र के दूसरे हिस्सों में बाप्पा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। रवीना टंडन ने मंजीरे की ताल पर आरती की तो नवनीत राणा ने ढोल बजाया। मुंबई में गणपति विसर्जन के लिए बीएमसी और पुलिस ने जबरदस्त इंतजाम किए हैं, जिसमें हजारों पुलिसकर्मी, ड्रोन और क्रेन तैनात हैं.