स्वागत है आपका हमारे स्पेशल शो में जहां हम बात कर रहे हैं गंगा के घाट पर उमड़े शिव भक्तों की। साथ ही कांवड़ यात्रा के खूबसूरत और अनोखे रंगों की। हरिद्वार के रास्ते कांवड यात्रा में शामिल बुलडोजर दिखाएंगे। 500 मीटर की तिरंगा कांवड भी दिखाएंगे। और 10 लाख के एक ऐसे हाईटेक कांवर पर भी बात होगी, जिसे देखकर सभी दंग रह गए। बाबाधाम यानी देवघर भी चलेंगे। सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर यात्रा कर रहे शिवभक्तों से मिलेंगे। और आखिर में बात होगी अमरनाथ यात्रा की। जो एक दिन रोके जाने के बाद फिर शुरू हो गई है। मौसम की चुनौतियों का सामना करते हुए बडी तादाद में लोग बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए चल पड़े हैं।