हम बात कर रहे हैं माघ मेले की। और इस दौरान दूसरे यानी मकर संक्रांति के पवित्र स्नान की। जिसके लिए संगम पर प्रशासन की तरफ से जबरदस्त तैयारी है। लेकिन आम लोगों में एक बड़ी ुउलझन मकर संक्रांति की तिथि को लेकर है। सवाल है कि पर्व 14 जनवरी को मनाया जाए या 15 को। आज इससे जुड़ी दुविधा दूर करेंगे। समझेंगे कि मकर संक्राति के दिन पूजा अर्चना कैसे करनी है। इसके अलावा बात करेंगे संगम पर माघ मेले के दौरान वेणी दान यानी महिलाओं के केश दान पर। संगम पर वेणी दान क्यों किया जाता है, और इसका क्या महत्व है, आज आपको विस्तार से बताएंगे। और साथ ही दिखाएंगे कि कड़ाके की ठंड में जब लोग सुबह घरों से बाहर नहीं निकल रहे, संगम पर लाखों लोग कैसे तीन बार स्नान करते हुए कल्पवास कर रहे हैं।