राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम धाम में बाबा श्याम के जन्मोत्सव की धूम है, जिसमें लाखों भक्त शामिल हो रहे हैं. इस विशेष कवरेज में महाभारत के महायोद्धा बर्बरीक और भगवान कृष्ण से जुड़ी कथा पर प्रकाश डाला गया है. एक भक्त ने अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा, 'बाबा पे भरोसा रख के आना चाहिए, अपना काम होता है और जब इंसान सब जगह से हार जाता है तो बाबा के पास आके एक बार शीश नमन आ ही चाहिए हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा'. जन्मोत्सव के लिए प्रशासन ने भी पुख्ता तैयारी की है, जिसके तहत 2600 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं और वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है. यह उत्सव न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि उस वचन की भी याद दिलाता है जिसने बर्बरीक को 'हारे का सहारा' बना दिया और आज करोड़ों लोगों की श्रद्धा उनसे जुड़ी है.