विशेष कार्यक्रम में हम आपको दिखा रहे हैं मुंबई और देश में धूमधाम से मनाए जा रहे गणेश उत्सव(Ganesh Utsav) की झलकियां दिखाते हैं. पूरे देश में गणेश उत्सव(Ganesh Utsav) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. खासतौर पर मुंबई(Mumbai Ganesh Utsav) में पंडाल सजे हैं. गणपति(Ganpati) की भव्य मूर्तियां स्थापित हैं. बप्पा(Bappa) के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. पूरा वातावरण भक्ति के रंग में डूबा है. मुंबई में हजारों पंडाल हैं. जहां बप्पा की खूबसूरत और अनोखी प्रतिमाएं हैं. मगर मुंबई नहीं बल्कि महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों से भी लोग एक बार लाल बाग के राजा का दर्शन जरूर करना चाहते हैं. तो चलिए आपको लाल बाग के राजा(Lal Bagh Ka Raja) के दर्शन कराते हैं.