गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम में शुभम सिंह ने दिवाली की तारीख, दुर्लभ ज्योतिषीय संयोगों और दिल्ली के बाजारों की रौनक पर चर्चा की। इस साल दिवाली 20 या 21 अक्टूबर को मनाने के भ्रम पर ज्योतिषियों ने स्पष्ट किया है कि 'सभी विद्वानों का ऐसा मत है कि इस बार दीपावली 20 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी और उस दिन मनाना श्रेष्ठकर है।' कार्यक्रम में बताया गया कि लगभग 100 साल बाद दिवाली पर सूर्य, बुध और मंगल के एक साथ तुला राशि में होने से त्रिग्रही योग बन रहा है, जो कई राशियों के लिए भाग्योदय का समय हो सकता है.