राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिन शूरवीरों को सम्मानित किया. उनमें शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल का नाम भी शामिल है. विभूति ढौंडियाल ने पुलवामा में आतंकियों से मोर्चा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया और इस सम्मान को उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका ने राष्ट्रपति के हाथों से लिया. पुलवामा में पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले शूरवीर शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल का पार्थिव शरीर जब देहरादून में उनके घर पहुंचा था. तब उनकी पत्नी नितिका ने कुछ इस तरह सैल्यूट कर अपने फौजी पति को आखिरी विदाई दी थी. मेजर विभूति ढौंडियाल की कहानी जानने के लिए देखिए शुभ मंगल सावधान.
President Ram Nath Kovind honored the bravehearts. Among them the name of martyr Major Vibhuti Dhoundiyal is also included. Vibhuti Dhoundiyal had sacrificed his life while taking front from terrorists in Pulwama. He was posthumously awarded the Shaurya Chakra and this honor was taken from the President's hands by his wife, Lt. Nitika. The body of the brave martyr Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal, who killed five terrorists in Pulwama, reached his home in Dehradun. Then his wife Nitika saluted her like this and gave her last farewell to her military husband. To know the story of Major Vibhuti Dhoundiyal, watch Shubh Mangal Saavdhan.