गणेश उत्सव की तैयारियां देश भर में चल रही हैं। 27 अगस्त 2025, बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। प्रतिमा स्थापना के लिए सुबह 5:40 से 9:00 बजे तक और दोपहर 11:05 से 1:40 तक का समय अच्छा है। घर में गणेश प्रतिमा लाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। प्रतिमा मध्यम आकार की होनी चाहिए, सूंड बाईं ओर मुड़ी हो, और बैठी हुई मुद्रा में हो। प्रतिमा के साथ मोदक और मूषक का होना भी आवश्यक है। सफेद या सिंदूरी रंग की प्रतिमा शुभ मानी जाती है। जयपुर के मोती डुंगरी गणेश मंदिर में 20 अगस्त से उत्सव शुरू हो गया है।