देश धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस दौरान सरहद पर भारतीय सेना के जवान पूरी मुस्तैदी से एक्शन में हैं। जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना दिन-रात निगरानी कर रही है। घने जंगल, ऊंचे पहाड़ और कोहरे के बावजूद जवान अत्याधुनिक हथियारों के साथ गश्त लगा रहे हैं। घुसपैठ की आशंका के चलते सेना ने कई ऑपरेशन चलाए हैं, जिसमें ऑल टेरेन व्हीकल्स, ड्रोन और डॉग स्क्वाड का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। देश के हर इलाके में तिरंगा शान से लहरा रहा है.