आज पाकिस्तान आर्मी(Pakistan Army) की बात करते हैं जिसके चीफ यानी जनरल मुनीर(General Munir) बांग्लादेश(Bangladesh) मे हुए बदलाव से शायद डर गए हैं. कुछ रोज पहले बांग्लादेश में जो तस्वीरे सामने आई, उसे देखने के बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया(Pakistani Social Media) पर भी बदलाव की चर्चा है. अब पाकिस्तान(Pakistan News) में भी कोई बड़ा आदोलन खडा ना हो जाए, इसलिए जनरल मुनीर पहले से चेतावनी देने लगे हैं. क्यों है उनको ये डर आज आपको बताएंगे. इसके अलावा भारत बांग्लादेश बॉर्डर(India-Bangladesh border) से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट(exclusive report) भी दिखाएंगे, जहां बडी तादाद में बांग्लादेश को लोग जुट गए. वो अपने देश के हालात से घबराकर भारत आना चाहते हैं. हालांकि सीमा पर सुरक्षा पुख्ता है. बांग्लादेश मे नई सरकार ने कमान संभाल ली है. मगर वहां रहने वाले हिन्दुओ की हिफाजत को लेकर ठोस कदम उठाया जाएगा.