Magh Mela 2023: तीर्थराज प्रयागराज में आज से माघ मेला शुरू हो गया है. पौष पूर्णिमा के मौके पर आज लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाते देखे जा रहे हैं. अगले 40 से ज्यादा दिनों तक यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहेगा. मेले को लेकर सरकार और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. मेले में कल्पवास सबसे बड़ा आकर्षण होता है क्योंकि इसे करने वाले लोग एक महीने तक यहीं रह कर साधना करते हैं.
Magh Mela in UP's Prayagraj has begun from today. Special arrangements have been made for the devotees. Check out important bathing/snan dates.