आज देशभर में बुद्ध पूर्णिमा और वैशाख पूर्णिमा मनाई जा रही है. इस पावन तिथि का खास महत्व है. कहा जाता है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने जगत कल्याण के लिए. भगवान बुद्ध के रूप में अवतार लिया था. इसलिए वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन ईश्वर की आराधना और पूजा उपासना से हर कष्ट दूर हो सकते हैं. ये पर्व हिंदू और बौद्ध दोनों ही धर्मों के अनुयायी मनाते हैं.