देशभर में गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में आठ दिवसीय महोत्सव शुरू हो गया है, जिसमें 1.25 लाख मोदक अर्पित किए गए और भगवान गणेश का श्रृंगार व्हाइट गोल्ड के मुकुट से किया गया. मुंबई के जी एस बी सेवा मंडल ने गणेश उत्सव के लिए करीब 247.50 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बीमा करवाया है.