मुरली मनोहर, मुरली धर (Lord Krishna) का जन्म हो चुका है. भादों के महीने में कृष्ण पक्ष की अष्टमी यानी बीती अर्धरात्रि को कान्हा अवतरित हुए. हम सभी ने उनका भव्य जन्मोत्सव मनाया. मंदिरों में भक्तों ने बधाई गीत गाए. भगवान के जन्म के बाद उनका अभिषेक हुआ. भव्य श्रृंगार किया गया. बाल गोपाल (Lord Krishna) के लिए झूला तैयार करवाया गया. उन्हें झूला झुलाया गया. अब सभी जगह गूंज रहा है गोविंदा आला रे. अब वक्त दही हांडी प्रतियोगिताओं का है.