दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश का पहला सफल परीक्षण आईआईटी कानपुर के सहयोग से बुराड़ी इलाके में किया गया, जिससे राजधानी को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है . इसी क्रम में, दिल्ली में छठ पूजा की व्यापक तैयारियां जारी हैं, जहां यमुना किनारे 17 आधुनिक घाटों का निर्माण हो रहा है . अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 1962 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई , जबकि उत्तराखंड का बद्रीनाथ धाम बर्फ से ढक गया है . महाराष्ट्र के अकोला में 25 साल बाद बेटी के जन्म का उत्सव मनाया गया . जशपुर के किसान बजरंग भगत ने सिक्कों से अपनी बेटी को स्कूटी दिलाई . चंदौली में भीड़ प्रबंधन के लिए टोकन सिस्टम लागू हुआ . घाना में इंडिया फेस्ट की झलकियां भी दिखाई गईं . अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने अपनी नई भोजपुरी फिल्म 'छठ' को दिवंगत गायिका शारदा सिन्हा को समर्पित किया है, जिनका 2024 में निधन हो गया था .