बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिल्ली से वृंदावन तक आयोजित 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' का आज सातवां दिन है. इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार करना और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने, यमुना की स्वच्छता, और श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण जैसे सात संकल्पों को पूरा करना है. भारी जनसमर्थन के बीच, 104 डिग्री बुखार होने के बावजूद धीरेंद्र शास्त्री यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. इस यात्रा में कवि कुमार विश्वास, मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जैसी कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुई हैं. कुमार विश्वास ने इस अवसर पर कहा कि यात्रा का संकल्प भारत को एक करना है. यह पदयात्रा 16 नवंबर को वृंदावन में समाप्त होगी, जो सनातन एकता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश दे रही है.