दिवाली से पूर्व शुभ पुष्य नक्षत्र के अवसर पर बाजारों में खरीदारी की रौनक देखी जा रही है. दिल्ली-एनसीआर के नोएडा हाट और कमला नगर मार्केट में लोग स्वदेशी और हस्तनिर्मित उत्पादों, दीयों, मूर्तियों, घर की सजावट के सामान तथा पोर्टेबल सोलर पैनल की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना के तहत नोएडा हाट स्वदेशी उत्पादों का केंद्र बना हुआ है. पटाखों पर लगे प्रतिबंध के हटने के बाद इस बार 'पटाखों वाली दिवाली' की उम्मीद है, जिससे व्यापारियों में उत्साह है. देश-विदेश में दिवाली की धूम के बीच अयोध्या, गोरखपुर और जामनगर में तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी में नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां नजर आईं. जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सद्भावना' के तहत युवा छात्राओं के लिए तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें पैरा-चैंपियन शीतल देवी ने प्रेरणादायक संदेश दिया.