उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के बाद पर्यटन में तेजी आई है. शिमला, मनाली और गुलमर्ग जैसे क्षेत्रों में सैलानियों की भीड़ बढ़ी है, हालांकि मंडी में बर्फबारी के कारण दुल्हन को 7 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. मौसम विभाग ने 29 जनवरी तक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और मैदानी इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है. धार्मिक जगत से जुड़ी खबर में, अमेरिका के वर्जीनिया से आए श्रद्धालु राज पटेल ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर में सवा करोड़ रुपये की कीमत वाला 700 ग्राम सोने का मुकुट दान किया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका और कनाडा भीषण बर्फीले तूफान की चपेट में हैं.