दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के चलते तापमान में कमी आई है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है, लेकिन जलजमाव और यातायात जाम की समस्याएं भी बढ़ गई हैं. राजस्थान के सवाईमाधोपुर में एसडीआरएफ ने चंबल नदी और लटिया नाले में फंसे 16 लोगों को बचाया, जबकि टोंक में नेशनल हाईवे 52 पर फंसी बस से 40 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सिंध नदी के उफान से कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जहाँ सेना राहत कार्य में जुटी है. उत्तराखंड में बद्री विशाल धाम में नर नारायण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, और अयोध्या में रामलला पहली बार भव्य राम मंदिर में चांदी के झूले पर विराजमान हुए.