अभी से सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. कश्मीर से लेकर उत्तराखंड में ठंड की तस्वीर कुछ ऐसी ही है.. कश्मीर में तो पारा माइनस 17 तक पहुंच गया है. डल झील जमने लगी है और सर्द मौसम में कश्मीर घाटी की रंगत सैलानियों को लुभाने लगी है. कुछ ऐसा ही हाल उत्तराखंड का भी है, जहां 10 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड के आसार है. पहाड़ों पर सर्द मौसम का असर मैदानी इलाकों में भी हो रहा है, राजस्थान के सीकर में सर्दी की वजह से ओस की बूंदें जमने लगी है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.. हांलाकि ये तो महज सर्दी का ट्रेलर है असली सर्दी के रंग दिसंबर के आखिर मेें देखने को मिलेंगे.