नए साल के आगमन पर जहां एक ओर मनाली और गुलमर्ग जैसे पहाड़ी स्थलों में पर्यटकों की भीड़ है, वहीं दूसरी ओर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ की भव्य तैयारियां जारी हैं, जिसमें कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. काशी विश्वनाथ और वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं, जिसके चलते बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने 5 जनवरी तक यात्रा से बचने की अपील की है. इसी भक्तिमय माहौल के बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनंत अंबानी ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर में ₹5 करोड़ का दान दिया है. उत्तर भारत में घने कोहरे से उत्पन्न चुनौतियों के बीच, भारतीय रेलवे ने स्वदेशी 'कवच 4.0' तकनीक का सफल कार्यान्वयन किया है, जो कम दृश्यता में भी ट्रेनों का सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करेगी.