मकर संक्रांति के पावन अवसर पर देशभर के गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. प्रयागराज, हरिद्वार और वाराणसी में श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा देखा गया, जहां कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. अकेले प्रयागराज के संगम तट पर स्नान करने वालों का आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच गया, जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए पूरे मेला क्षेत्र को सात सेक्टरों में विभाजित किया है. ज्योतिषी संजय शर्मा के अनुसार, इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर में प्रवेश करते हैं, जिससे उनका तेज और प्रभाव बढ़ जाता है. इस वर्ष षटतिला एकादशी का दुर्लभ संयोग भी बना, जिसने इस दिन के आध्यात्मिक महत्व को और बढ़ा दिया. यह सूर्य गोचर मेष से मीन तक सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा, जिससे कुछ को धन लाभ तो कुछ को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. 'ओम घृणी सूर्याय नमः' मंत्र के जाप और दान-पुण्य को इस दिन विशेष फलदायी माना गया है.