मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह में अपने बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव का विवाह संपन्न कराकर सादगी का उदाहरण प्रस्तुत किया है. इस आयोजन में 21 अन्य जोड़े भी परिणय सूत्र में बंधे, जिन्हें योग गुरु बाबा रामदेव और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आशीर्वाद दिया. वहीं, देशभर में गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम हो रहे हैं. कुरुक्षेत्र में 21,000 छात्रों ने वैश्विक गीता पाठ में भाग लिया. खेल जगत में, रांची वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराया, जिसमें विराट कोहली ने 135 रन बनाकर अपना 52वां वनडे शतक जड़ा. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में उत्तराखंड को विंटर टूरिज्म और डेस्टिनेशन वेडिंग का नया हॉटस्पॉट बताया.