Navratri 2025 Day 5: आज नवरात्र का पांचवां दिन है.. देशभर में आस्था और भक्ति की लहर देखने के लिए मिल रही है. मंदिरों में भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी हैं.. श्रद्धालु मां के दर्शन और आशीर्वाद के लिए उमड़ रहे हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में शहर शहर भव्य दिव्य पंडाल सजे हैं, जिनकी रौनक देखते ही बन रही है.. अलग-अलग थीम पर बने पंडाल को देखने के लिए देशभर से लोग कोलकाता पहुंच रहे हैं.. खास बात है कि इस साल पंडालों में आस्था भक्ति के साथ राष्ट्र प्रेम का संगम देखने के लिए मिल रहा है.. वहीं गुजरात में डांडिया और गरबा रास ने रंग जमाया हुआ है.. देश ही नहीं विदेश से लोग गुजरात के नवरात्र महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं..इसके अलावा नवरात्र उत्सव में शहर शहर रामलीला मंचन ने भी रंग जमाया हुआ है.. अयोध्या से लेकर प्रयागराज और मुंबई से लेकर दिल्ली तक रामलीला का मंचन चल रहा है.