नए साल 2026 के पहले दिन देशभर के मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. उज्जैन के महाकाल मंदिर में सुबह 3 बजे हुई विशेष भस्म आरती में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी हिस्सा लिया और नए साल का आशीर्वाद मांगा. वहीं, अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ा, जहां श्रद्धालु सरयू में स्नान के बाद मंदिर पहुंचे. वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में भी भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं, जहां लगभग 4 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है और विशेष गंगा आरती का भी आयोजन किया गया. दिल्ली के राजीव चौक स्थित हनुमान मंदिर से लेकर मथुरा-वृंदावन के कृष्ण जन्मभूमि तक, हर प्रमुख धार्मिक स्थल पर लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचे.