राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में वर्ष भर चलने वाले उत्सव का शुभारंभ किया और एक स्मारक डाक टिकट व सिक्का जारी किया. यह गीत 7 नवंबर 1875 को बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखा गया था. वहीं, भारत-अमेरिका का संयुक्त पृथ्वी अवलोकन उपग्रह निसार (NISAR) पूरी तरह से ऑपरेशनल हो गया है, जो हर 12 दिनों में पृथ्वी की निगरानी करेगा. इसी बीच, नोएडा की शैरी सिंह ने फिलीपींस में 48वीं मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतकर देश का नाम रोशन किया है. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर डॉक्टरों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है, जबकि श्रीनगर में लड़कियां आत्मरक्षा के लिए इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट पेंचक सिलाट में प्रशिक्षण ले रही हैं.