रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा हर दिन विशेष है और आज का दिन बेहद खास यही वो दिन है, जब मंदिर परिसर में रामलला पधारेंगे. मतलब आज रामलला की मूर्ति मंदिर में लाई जाएगी. आज से मूर्ति संस्कार से जुड़े विधि-विधान भी शुरू हो रहे हैं. एक दिन पहले प्रायश्चित पूजा संपन्न हुई थी. इस बीच गर्भगृह की नई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं, जिनमें वो दिव्य स्थान दिख रहा है, जहां रामलला विराजेंगे. वहीं रामलला के लिए वस्त्र भी तैयार किए जा रहे हैं. दो धागे श्रीराम के लिए अभियान के तहत अलग-अलग जगहों पर पोशाक तैयार हो रही हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ अयोध्या भी नया आकार ले रही है..
The idol of the Ram Lalla will enter the temple premises today on day two of the consecration ceremony of the idol. The rituals related to idol rituals are also starting today. Watch the Video to know more.