अयोध्या में 31 दिसंबर को रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी मनाई जाएगी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. वहीं, छुट्टियों के कारण भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रोटोकॉल दर्शन पर रोक लगा दी गई है और वैष्णो देवी में भी नए नियम लागू किए गए हैं. देश के अन्य हिस्सों में, जैसलमेर और पहलगाम में नए साल के जश्न की तैयारियां चल रही हैं, जबकि उत्तर भारत कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर की चपेट में है. खेल जगत से, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें सामने आई हैं. मनोरंजन जगत में भी काफी हलचल है, जहां रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है, वहीं हनी सिंह का नया गाना 'आदत' और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'मैसा' का टीज़र भी चर्चा का विषय बना हुआ है.